नरेंद्र मोदी ने नजरबायेव को कजाखस्तान का राष्ट्रपति फिर से चुने जाने पर दी बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नूरसुल्तान नजरबायेव को कजाखस्तान का राष्ट्रपति फिर से चुने जाने पर बधाई दी और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग आगामी वर्षों में नयी उंचाइयों तक जाएगा. मोदी ने कहा कि वह कजाखस्तान के अपने आगामी दौरे पर द्विपक्षीय संबंधों को गहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 3:33 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नूरसुल्तान नजरबायेव को कजाखस्तान का राष्ट्रपति फिर से चुने जाने पर बधाई दी और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व में, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग आगामी वर्षों में नयी उंचाइयों तक जाएगा. मोदी ने कहा कि वह कजाखस्तान के अपने आगामी दौरे पर द्विपक्षीय संबंधों को गहरा और विस्तृत करने के लिए एकसाथ काम करने की दिशा में बातचीत को लेकर आशान्वित हैं.

प्रधानमंत्री ने अपने बधाई पत्र में कहा ‘आपका फिर से (राष्ट्रपति) चुना जाना आपके अच्छे नेतृत्व में कजाखस्तान की जनता के भरोसे का सबूत है. मैं समृद्ध राष्ट्र निर्माण के आपके सतत प्रयासों में सफलता के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं.’ मोदी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि आपके सक्षम नेतृत्व में कजाखस्तान प्रगति एवं विकास के नये दौर में प्रवेश करेगा.’

उन्होंने कहा कि भारत कजाखस्तान के साथ उस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है जिससे दोनों देशों को लाभ हुआ और जिसने क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता में योगदान दिया.

मोदी ने कहा, ‘मैं आपके महान देश के अपने आगामी दौरे पर यह चर्चा करने के लिए आशान्वित हूं कि हम अपने द्विपक्षीय संबंधों को गहरा और विस्तृत करने के लिए एकसाथ मिलकर काम कैसे कर सकते हैं.’ उन्‍होंने कहा, ‘आपके मार्गदर्शन और सहयोग के साथ, मुझे विश्वास है कि हम विभिन्न क्षेत्रों में अपने सहयोग को आगामी वर्षों में नयी उंचाइयों तक लेकर जा सकते हैं.’

Next Article

Exit mobile version