कांग्रेस भूमि विधेयक संसद में होने देगी पारित : आजाद
जम्मू : राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि कांग्रेस संसद में भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित नहीं होने देगी. आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम संसद में विधेयक पारित नहीं होने देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आज किसानों के लिए सबसे खराब स्थिति है. हमने 2013 में किसानों के लाभ […]
जम्मू : राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि कांग्रेस संसद में भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित नहीं होने देगी. आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम संसद में विधेयक पारित नहीं होने देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘आज किसानों के लिए सबसे खराब स्थिति है. हमने 2013 में किसानों के लाभ हेतु एक कानून बनाया है. अब वे विधेयक लेकर आए हैं और प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि यह अंबानियों के लाभ हेतु नहीं है, लेकिन मैं उन्हें बता दूं कि इससे अडानी को लाभ होगा.’
नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आजाद ने कहा कि वह जमीन से जुडी हुई नहीं है और इसी वजह से बहुत थोडे वक्त में उसकी लोकप्रियता में काफी कमी आयी है. उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार का ग्राफ में अचानक तेजी से गिरा है. वे जमीन से जुडे हुए नहीं हैं.’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के संसद में उपस्थित नहीं होने के कारण उनकी आलोचना की. आजाद ने कहा, ‘वह सिर्फ ट्विटर पर दिखते हैं. पहले प्रधानमंत्री संसद में रहते थे. इसी वजह से, अन्य राज्य सरकारों की लोकप्रियता में भी गिरावट आ रही है.’