अब किन्नरों को सम्मान से बुलाया जायेगा ”मिक्स”
लंदन : मिस्टर, मिसेज, मिस की तरह ट्रांसजेंडर लोगों को भी अब एक सम्मानसूचक शब्द मिलने वाला है. ट्रांसजेंडर और ऐसे लोग जो एक खास लिंग के साथ अपनी पहचान नहीं जोड़ना चाहते हैं, उनके नाम के शुरू में अब आदरसूचक टाइटल के तौर पर पहली बार लिंग निरपेक्ष एमएक्स यानि ‘ मिक्स’ शब्द लगाया […]
लंदन : मिस्टर, मिसेज, मिस की तरह ट्रांसजेंडर लोगों को भी अब एक सम्मानसूचक शब्द मिलने वाला है. ट्रांसजेंडर और ऐसे लोग जो एक खास लिंग के साथ अपनी पहचान नहीं जोड़ना चाहते हैं, उनके नाम के शुरू में अब आदरसूचक टाइटल के तौर पर पहली बार लिंग निरपेक्ष एमएक्स यानि ‘ मिक्स’ शब्द लगाया जाएगा.
पिछले दो वर्षों में यह टाइटल बडी खामोशी से ब्रिटेन में आधिकारिक आवेदन पत्रों और डेटाबेसों में जुड़ने लगा है और अब इसे ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (ओईडी) के अगले संस्करण में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.संडे टाइम्स के मुताबिक, ब्रिटेन में सरकारी विभागों, कौंसिल, हाई स्टरीट बैंक, कुछ विश्वविद्यालयों, शाही मेल और ड्राइविंग लाइसेंस में मिक्स को अपनाया जा चुका है.
ओईडी के सहायक संपादक जोनाथन डेंट ने बताया कि हालिया इतिहास में आदरवाचक शब्द को स्वीकार करने वाला यह पहला संस्करण है और यह दिखाता है कि अंग्रेजी भाषा बदलते हुए समाज के साथ कदमताल करने के लिए कैसे बदल रही है.
डेंट ने कहा, यह एक सटीक उदाहरण है कि अंग्रेजी भाषा कैसे लोगों की जरूरतों को स्वीकार कर रही है. इसके साथ, लोग उस तरह की भाषाएं इस्तेमाल कर रहे है जो उनके हिसाब से अनुकूल होती है.