भोपाल : भूकंप पीडित नेपाल के पुनर्निर्माण में मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह पडोसी देश को राहत दिलवाने के मकसद से कल से सार्वजनिक दान एकत्र करने का अभियान शुरू करेंगे.
चौहान ने कल शाम यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेपाल को बुरी तरह से दहला देने वाले भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में मैं कल पूर्वाह्न ठीक 11 बजे लोगों से दो मिनट का मौन रखने की अपील करता हूं. मैंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे भूकंप से तबाह हुए राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने में मदद के लिए धन का दान करें और मैं कल भोपाल से इसकी शुरुआत करुंगा.’’ उन्होंने कहा कि मंत्रियों और सत्तारुढ दल के अन्य सदस्य भी अपने अपने जिलों में इस तरह के अभियान चलायेंगे.
चौहान ने कहा कि इस मकसद से एकत्र किये धन को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया जायेगा, ताकि इसका उपयोग नेपाल के पुनर्निर्माण के लिए किया जा सके.
राज्य सरकार ने दान करने के लिए आनलाइन खाता नंबर शुरू किया है.केंद्र का निर्देश मिलने के बाद राज्य ने पहले ही बडी संख्या में तंबू एवं अन्य राहत सामग्री नेपाल भिजवा दी है.नेपाल में 25 अप्रैल को आये भूकंप के कारण अभी तक 7276 लोगों की जान जा चुकी है और 14267 लोग घायल हो चुके हैं.