गिरजाघर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में युवक पकडा गया

मुंबई : मुंबई के भांडुप उपनगरीय क्षेत्र में एक युवक के पत्थर फेंकने से एक गिरजाघर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस उपायुक्त, क्षेत्र छह विनोद राठौड ने कहा कि आरोपी की पहचान पौलराज युवान नादर, 21 के रूपमें हुई है. उसे कल रात एंथोनी गिरजाघर में घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 5:35 PM
मुंबई : मुंबई के भांडुप उपनगरीय क्षेत्र में एक युवक के पत्थर फेंकने से एक गिरजाघर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस उपायुक्त, क्षेत्र छह विनोद राठौड ने कहा कि आरोपी की पहचान पौलराज युवान नादर, 21 के रूपमें हुई है. उसे कल रात एंथोनी गिरजाघर में घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पौलराज का भाई भी इस घटना में शामिल था और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
घटना के बाद घटनास्थल पर भीड एकत्रित होनी शुरू हो गयी लेकिन पुलिस ने समय से हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस को संदेह है कि पौलराज घटना के समय नशे की हालत में था.
जांच अधिकारी ने कहा, ‘‘हम उद्देश्य पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि पौलराज घटना के समय नशे में था.’’ पौलराज को अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस उसकी हिरासत की मांग करेगी.
भांडुप पुलिस थाने के एक वरिष्ठ निरीक्षक पीआर चव्हाण ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने आरोपी को कल रात ही पकड लिया, लेकिन हमने उसके खिलाफ मामला पी सेल्वराज की ओर से शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद सुबह दर्ज किया गया.’’ मामला एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.’’

Next Article

Exit mobile version