चंडीगढ : मोगा छेडछाड की घटना से हुयी किरकिरी के बीच पंजाब सरकार ने महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय सुझाने की खातिर आज पांच सदस्यीय एक पैनल का गठन किया. मोगा की घटना से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा चर्चा में है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पैनल में राज्य के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), प्रधान सचिव (परिवहन), सचिव (अनुसूचित जातियां) और (पिछडे वर्ग का कल्याण) तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शामिल हैं. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निर्देशों पर गठित पैनल जमीनी वास्तविकताओं का आकलन करेगा और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में यात्रियों विशेष रुप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए उपाय सुझाएगा.