19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेस सिस्टम से होगी रेलवे पूछताछ

नयी दिल्ली : रेलवे से संबंधित ऑनलाइन पूछताछ के लिए अब सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) की सहायता ली जाएगी. वेबसाइटों का विलय कर इसे और सुविधाजनक बना दिया गया है. डब्लूडब्लूडब्लू. ट्रेनइंक्वायरी. कॉम के जरीए अब रेलवे से इंक्वायरी की जा सकेगी. नई वेबसाइट इस्तेमाल में आसान है और इसकी स्पीड भी ज्यादा […]

नयी दिल्ली : रेलवे से संबंधित ऑनलाइन पूछताछ के लिए अब सेंटर फार रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) की सहायता ली जाएगी. वेबसाइटों का विलय कर इसे और सुविधाजनक बना दिया गया है. डब्लूडब्लूडब्लू. ट्रेनइंक्वायरी. कॉम के जरीए अब रेलवे से इंक्वायरी की जा सकेगी.

नई वेबसाइट इस्तेमाल में आसान है और इसकी स्पीड भी ज्यादा तेज है. इसका अंग्रेजी के साथ हिंदी वर्जन भी उपलब्ध कराया गया है.

डब्लूडब्लूडब्लू. ट्रेनइन्क्वायरी. कॉम के नए स्वरूप को लोगों की राय जानने के लिए पिछले हफ्ते प्रयोग के तौर पर खोला गया था. जनता ने इसे काफी सराहा. लिहाजा शुक्रवार से इसे औपचारिक तौर पर लांच कर दिया गया. नई वेबसाइट की कई विशेषताएं हैं.

स्पॉट योर ट्रेन :इस टैब के तहत ट्रेन का शिड्यूल, रनिंग स्टेट्स, किसी स्टेशन विशेष पर किसी ट्रेन के आगमन-प्रस्थान का संभावित समय तथा किसी ट्रेन का संपूर्ण रनिंग स्टेट्स देखा जा सकता है.

स्टेशन :इसमें किसी भी स्टेशन पर अगले दो, चार, छह और आठ घंटे के भीतर किसी ट्रेन के आने-जाने का संभावित समय पता किया जा सकता है. इसके लिए स्टेशन का नाम या कोड भरना होगा. इसमें हर दो मिनट पर स्वत: रिफ्रेश होने का बटन भी है.

ट्रेन्स बिटवीन स्टेशंस :भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सभी ट्रेनों में किसी भी ट्रेन की दो स्टेशनों के बीच की वर्तमान स्थिति का पता किया जा सकता है. अभी तक किसी भी सरकारी वेबसाइट पर इस तरह की संपूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं थी.

ट्रेन्स कैंसेल्ड :इसमें किसी रूट पर पूर्णत: या आंशिक रूप से रद सभी ट्रेनों का ब्योरा देखा जा सकता है. इनके अलावा रीशीड्यूल्ड एंड डायवर्टेड टैब के तहत ट्रेनों के समय परिवर्तन या मार्ग परिवर्तन के बारे में जाना जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें