कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री कोई भी बने, आपत्ति नहीं :सिंधिया

गुना (मप्र) : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं मप्र कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कोई भी बने, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 1:15 PM

गुना (मप्र) : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं मप्र कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कोई भी बने, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.

सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली जाते समय कल शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद कौन मुख्यमंत्री होगा, यह हमारे लिये महत्वपूर्ण नहीं है. हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और भाजपा का कुशासन समाप्त हो.

सिंधिया ने कहा कि मुझ सहित कांग्रेस की सभी समितियों के सदस्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के नेत्तृव में मप्र में चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बीते तीन दिनों में किये गये भूरिया व मेरे मध्य मतभेद पैदा कराने के प्रयास सफल होने वाले नहीं हैं.

सिंधिया का कहना था कि भूरिया से पूर्व में जो आत्मीय संबंध रहे हैं, वे आज भी कम नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 11 सितम्बर को हम भूरिया व अजय सिंह के साथ बैठकर, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं उसे वैसे ही निभाने का प्रयास करुंगा जैसे पूर्व की जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करता रहा हूं.

सिंधिया ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि, मप्र में अब सड़कें टेंट के उस कालीन की तरह बनने लगी हैं जो कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लपेट कर ले जाया जाता है. उन्होंने कहा कि वैसे ही मप्र में सड़कें, बनने के छह माह के अंदर गायब होने पर ऐसे ही कालीन का एहसास कराती हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के विरुद्ध निजी टिप्पणी से इनकार करते हुए सिंधिया ने कहा कि उनके निशाने पर मप्र की वह सरकार रहेगी जो भ्रष्टाचार में डूबी हुई है व झूठी घोषणाओं वाली सरकार के तौर पर आम जन में चर्चित है. उन्होंने कहा कि मप्र में भाजपा के मायाजाल को आम जनता समझ चुकी है.

भाजपा द्वारा उन्हें सामंती कहे जाने पर सिंधिया ने कहा कि भाजपा दूसरे के घर में पत्थर फेंकने से पूर्व यह सोचे कि जनता उससे भी कई जवाब मांगेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा उनकी बुआ को राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रही है तथा यहां मैं उनके लिये सामंती हो गया.

सिंधिया का कहना था कि इंसान सामंतवादी जन्म से नहीं, बल्कि विचारों से होता है तथा मेरे क्षेत्र की जनता बीते तीन चुनावों में ऐसे आरोपों का मुझे चुनाव जिताकर भाजपा को करारा जवाब दे चुकी है.

Next Article

Exit mobile version