गणेश महोत्सव के लिए तैयार किया गया 4 हजार किलो का ‘महालड्डू’
राजमुंदरी : आंध्रप्रदेश में राजमुंदरी के निकट स्थित एक गांव के हलवाई ने 9 सितंबर से शुरु होने वाले गणेश महोत्सव के लिए 4 हजार किलोग्राम का ‘महालड्डू’ तैयार किया है.चार टन के इस ‘लड्डू’ को विशेष तौर पर सजाए गए एक ट्रक में लादकर हैदराबाद स्थित खैरताबाद गणेश के लिए ले जाया जाएगा. आंध्रप्रदेश […]
राजमुंदरी : आंध्रप्रदेश में राजमुंदरी के निकट स्थित एक गांव के हलवाई ने 9 सितंबर से शुरु होने वाले गणेश महोत्सव के लिए 4 हजार किलोग्राम का ‘महालड्डू’ तैयार किया है.चार टन के इस ‘लड्डू’ को विशेष तौर पर सजाए गए एक ट्रक में लादकर हैदराबाद स्थित खैरताबाद गणेश के लिए ले जाया जाएगा.
आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के तपेश्वरम गांव में सुरुचि स्वीट्स के मालिक पीवीवीएस मल्लिकाजरुन राव उर्फ मल्ली बाबू ने आज कहा, ‘‘4 हजार किलो का लड्डू खैरताबाद गणेश के लिए तैयार है.’’उन्होंने कहा कि इस लड्डू को बनाने के लिए लगभग 70 लोग लगे थे. इसे बनाने का काम पिछले सप्ताह मिठाई की दुकान में गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना के साथ शुरु हुआ था.