गणेश महोत्सव के लिए तैयार किया गया 4 हजार किलो का ‘महालड्डू’

राजमुंदरी : आंध्रप्रदेश में राजमुंदरी के निकट स्थित एक गांव के हलवाई ने 9 सितंबर से शुरु होने वाले गणेश महोत्सव के लिए 4 हजार किलोग्राम का ‘महालड्डू’ तैयार किया है.चार टन के इस ‘लड्डू’ को विशेष तौर पर सजाए गए एक ट्रक में लादकर हैदराबाद स्थित खैरताबाद गणेश के लिए ले जाया जाएगा. आंध्रप्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 1:51 PM

राजमुंदरी : आंध्रप्रदेश में राजमुंदरी के निकट स्थित एक गांव के हलवाई ने 9 सितंबर से शुरु होने वाले गणेश महोत्सव के लिए 4 हजार किलोग्राम का ‘महालड्डू’ तैयार किया है.चार टन के इस ‘लड्डू’ को विशेष तौर पर सजाए गए एक ट्रक में लादकर हैदराबाद स्थित खैरताबाद गणेश के लिए ले जाया जाएगा.

आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के तपेश्वरम गांव में सुरुचि स्वीट्स के मालिक पीवीवीएस मल्लिकाजरुन राव उर्फ मल्ली बाबू ने आज कहा, ‘‘4 हजार किलो का लड्डू खैरताबाद गणेश के लिए तैयार है.’’उन्होंने कहा कि इस लड्डू को बनाने के लिए लगभग 70 लोग लगे थे. इसे बनाने का काम पिछले सप्ताह मिठाई की दुकान में गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना के साथ शुरु हुआ था.

मल्ली बाबू ने कहा कि खैरताबाद की गणेश उत्सव समिति के आयोजक इस लड्डू को लेंगे और पूजा के बाद इसे 56 फुट लंबी गणेश जी की मूर्ति के हाथ पर रखेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘लड्डू बनाने में हमने 1600 किलोग्राम चीनी, 1000 किलो बंगाल ग्राम :चना दाल:, 900 किलो घी, 200 किलो काजू, 100 किलो बादाम, 50 किलो इलायची और 10 किलो हरे कपूर का इस्तेमाल किया.’’

Next Article

Exit mobile version