गो ग्रीन कलाकृति देखने गये राष्ट्रपति

पुरी: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पुरी समुद्र तट पर रेत से बनी ‘गो ग्रीन’ कलाकृति देखने गए और यहां सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई रेत की भगवान गणोश की वृहद कलाकृति की तारीफ की. रेत से कलाकृति बनाने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं कि राष्ट्रपति ने पुरी तट पर आकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 2:37 PM

पुरी: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पुरी समुद्र तट पर रेत से बनी ‘गो ग्रीन’ कलाकृति देखने गए और यहां सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई रेत की भगवान गणोश की वृहद कलाकृति की तारीफ की.

रेत से कलाकृति बनाने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा, ‘‘ मैं काफी खुश हूं कि राष्ट्रपति ने पुरी तट पर आकर रेत से बनी कलाकृति देखने का वायदा पूरा किया.’’ राष्ट्रपति ने पिछले महीने दिल्ली में सुदर्शन से मुलाकात की थी. सुदर्शन ने पुरी तट पर भगवान गणोश की बड़ी कलाकृति का निर्माण किया है जिस पर ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों के मद्देनजर ‘गो ग्रीन’ संदेश दिया गया है.

सुदर्शन पटनायक ने इस कलाकृति को बनाने के लिए 100 टन रेत का उपयोग किया और इसमें 10 घंटे का समय लगा. इस कार्य को पूरा करने में उन्हें सैंड आर्ट्स इंस्टीट्यूट के छात्रों का सहयोग मिला. बातचीत के दौरान सुदर्शन ने कल राष्ट्रपति को रेत कलाकृति के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किस तरह से 14वीं शताब्दी के महान कवि एवं भगवान जगन्नाथ के भक्त बलराम दास ने भारत में इस कला को आगे बढ़ाया. उन्होंने राष्ट्रपति को रेत से बनी भगवान जगन्नाथ की कलाकृति की तस्वीर भेंट की. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कल शुरु हुई दो दिनों की ओडिशा यात्रा पर हैं.

Next Article

Exit mobile version