वोटरों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है कांग्रेस :भाजपा

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था में सुधार करने और अच्छा शासन मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि सत्ताधारी पार्टी चूंकि मतदाताओं का भरोसा नहीं जीत पायी इसलिए वह मुख्य विपक्षी दल को सांप्रदायिक बताकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है. भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 4:18 PM

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था में सुधार करने और अच्छा शासन मुहैया कराने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि सत्ताधारी पार्टी चूंकि मतदाताओं का भरोसा नहीं जीत पायी इसलिए वह मुख्य विपक्षी दल को सांप्रदायिक बताकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है.

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के सम्मेलन में पूर्व पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल पर सांप्रदायिक और अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाकर गलत सूचना का प्रसार कर रही है. उन्होंने कहा कि हम धर्म या जाति के आधार पर तुष्टिकरण में यकीन नहीं रखते. हम सभी के लिए सामाजिक एवं आर्थिक न्याय का समर्थन करते हैं. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. जब वह मतदाताओं का भरोसा नहीं जीत पायी तो भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है.

गडकरी ने कहा कि कांग्रेस चूंकि आगामी चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है इसलिए वोटों का ध्रुवीकरण के लिए भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी बता रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुद्दों के बारे में बात करने की बजाय सांप्रदायिक कार्ड खेल रही है. ‘‘लेकिन हम वोटरों को भ्रमित नहीं होने देंगे.’’

गडकरी ने दावा किया कि गुजरात दंगों की बात हो रही है जबकि सच्चाई यह है कि महाराष्ट्र में गुजरात के मुकाबले कहीं अधिक सांप्रदायिक दंगे हुए.

गुजरात में सोहराबुद्दीन और प्रजापति मुठभेडों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब सरकार आतंकवादियों की मुठभेड को फर्जी बताने की कोशिश कर रही है.

गडकरी ने कहा कि मुद्दा यह नहीं है कि अगली सरकार कौन बनाएगा या कौन प्रधानमंत्री या कैबिनेट मंत्री बनेगा. सबसे बडी बात यह है कि क्या हिन्दुस्तान बचेगा या नहीं.

भाजपा ने आरोप लगाया कि रुपये में गिरावट, विदेशी मुद्रा असंतुलन और भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह नहीं होने से कांग्रेस के शासनकाल में आईटी क्षेत्र पर बुरा असर पडा है.

गडकरी ने कहा कि भारत के पास पेट्रोलियम, गैस, सोना, हीरा और कोयले का भारी भंडार है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रलय की ओर से उत्पन्न बाधाओं के कारण इनका दोहन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि (कांग्रेस अध्यक्ष) सोनिया गांधी के नाम पर सरकार में भारी लूट मची हुई है.

Next Article

Exit mobile version