संसद में अब दिखेगा राहुल का नया रूप
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब संसद के बजट सत्र में बचे दिनों में और आक्रामक हो सकते हैं. पंजाब के मोगा कांड को लेकर भी राहुल मोदी सरकार व पंजाब की अकाली दल सरकार को लेकर आड़े हाथ ले सकते हैं. कांग्रेस भी पंजाब सरकार को घेरने के लिए संसद के दोनों […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब संसद के बजट सत्र में बचे दिनों में और आक्रामक हो सकते हैं. पंजाब के मोगा कांड को लेकर भी राहुल मोदी सरकार व पंजाब की अकाली दल सरकार को लेकर आड़े हाथ ले सकते हैं. कांग्रेस भी पंजाब सरकार को घेरने के लिए संसद के दोनों सदनों में पूरी ताकत झोंक देगी. कांग्रेस उपाध्यक्ष रीयल एस्टेट विधेयक को लेकर मोदी सरकार पर वार कर सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के सांसद भी लोकसभा में मोगा बस हादसे पर सरकार से सवाल पूछ सकते हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान इस घटना के बाद लगातार पंजाब सरकार का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने अपने फेसबुक वॉल में लिखा है कि मंगलवार को मोगा हादसे की गूंज सदन में सुनाई देगी.
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चार दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार से चलने वाली संसद में राहुल ज्यादा वक्त देंगे. रीयल एस्टेट विधेयक को लेकर राहुल शनिवार को बिल्डरों से फ्लैट लेने वाले ग्राहकों से मिले थे. मुलाकात के बाद राहुल ने मोदी सरकार पर अमीरों और बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था.
‘आप’ की रणनीति पर बढ़े राहुल गांधी
कांग्रेस मुख्यालय में चर्चा है कि पार्टी उपाध्यक्ष आम आदमी पार्टी (आप) की रणनीति के मुताबिक खुद को आगे बढ़ा रहे हैं. राहुल कई बार आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लोगों की नब्ज पकड़ने को लेकर उनकी तारीफ कर चुके हैं. विपक्ष में आने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अब इसी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है.
दो महीने सार्वजनिक जीवन से दूर रहने के बाद राहुल किसान रैली में भूमि अधिग्रहण विधेयक को लेकर मोदी सरकार को घेर चुके हैं. उसके बाद बेमौसम बारिश में नुकसान की वजह से आत्महत्या कर रहे किसानों को लेकर वह संसद में यह मामला उठा चुके हैं. राहुल नेट न्यूट्रैलिटी के मुद्दे पर भी सरकार को घेर चुके हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के विदर्भ में पदयात्र कर आत्महत्या कर रहे किसानों के परिवारों से भी भेंट की.