मोदी सरकार सालगिरह मनाने को तैयार, मंत्रियों को मिला गांवों में ‘विकास की बात’ पहुंचाने का टास्क

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार अपनी पहली सालिगरह मनाने को तैयार है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्रियों को देश के तमाम हिस्सों में प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार की एक साल की उपलिब्धयों का बखान करने को कहा गया है. मंत्रियों से विशेष तौर पर गांवों में विकास की बात पहुंचाने को कहा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 9:27 AM

नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार अपनी पहली सालिगरह मनाने को तैयार है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्रियों को देश के तमाम हिस्सों में प्रेस कांफ्रेंस करके सरकार की एक साल की उपलिब्धयों का बखान करने को कहा गया है. मंत्रियों से विशेष तौर पर गांवों में विकास की बात पहुंचाने को कहा गया है. इस रणनीति के तहत सरकार का इरादा हाल में प्रशासन को लेकर हुई आलोचनाओं का मुकाबला करना है.

कॉर्पोरेट समर्थक आरोपों से निपटने और सरकार की गरीब और किसान समर्थक पॉलिसी के प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्कअभियान के तहत सभी मंत्रियों को 12 से 30 मई के बीच अपने चुनाव क्षेत्रों में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस और जनसभाएं करने को कहा गया है.

मोदी खुद रहेंगे दिल्ली से दूर

अपनी सरकार की उपलिब्धयों का बखान करने और ग्रामीणों तक पहुंचने की कोशिश के तहत मोदी खुद दिल्ली से बाहर जाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 26 मई को अपने चुनाव क्षेत्र के किसी पिछड़े इलाके में समय बिताने की इच्छा जतायी है. मुमकिन है कि वह इस मौके पर वाराणसी जाना पसंद करें.

हालांकि, इस बारे में उनके चीन से लौटने के बाद ही फैसला होगा. मोदी 14 से 19 मई के बीच चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहेंगे. मोदी ने पिछले साल 26 मई को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इस बात की काफी संभावना है कि वह देश के किसी दूर-दराज के इलाके में किसी कार्यक्र म में हिस्सा ले सकते हैं या प्रेस को संबोधित कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version