कोलकाता : कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख अजय माकन ने आज कहा कि जब भी कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे, पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की, लेकिन दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमेशा ही अपने भ्रष्ट नेताओं और मंत्रियों को बचाया है.
माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘जब भी भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए, कांग्रेस और उसकी सरकार कार्रवाई करने में कभी नहीं हिचकिचाई. लेकिन अन्य दल भी हैं जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए लेकिन उन दलों ने उन भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ यहां तक कि आरोपपत्र दायर होने के बाद भी कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाया. ’’ उन्होंने अपनी बात साबित करने के लिए कुछ भाजपा नेताओं के नाम लिए. उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे कांग्रेस शासन द्वारा लाए गए आरटीआई कानून की वजह से ही सामने आ रहे.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जो कुछ भी सामने आ रहा है, वह बस सूचना के अधिकार कानून के कारण ही सामने आ रहा है और यह कानून सोनिया गांधी एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लाए. इस सरकार ने लोगों को यह जानने के मामले में सशक्त बनाया कि दरअसल चल क्या रहा है.’’ वह यहां प्रदेश कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर एक कार्यशाला को संबोधित करने यहां आए हैं.