तेलंगाना विधेयक लाये सरकारः भाजपा
नयी दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य का विधेयक नहीं लाने पर सत्तारुढ़ कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने आज सरकार से शीतकालीन सत्र के पहले दिन तेलंगाना विधेयक लाने की मांग की.लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें एक बात का खेद है कि […]
नयी दिल्ली: संसद के मानसून सत्र में पृथक तेलंगाना राज्य का विधेयक नहीं लाने पर सत्तारुढ़ कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा ने आज सरकार से शीतकालीन सत्र के पहले दिन तेलंगाना विधेयक लाने की मांग की.लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें एक बात का खेद है कि मानसून सत्र के दौरान तेलंगाना विधेयक नहीं आ सका.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मानसून सत्र से पहले कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना के बारे में घोषणा जरुर की थी लेकिन संसद सत्र के दौरान यह विधेयक लाना तो दूर इस पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी.’’ सुषमा ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के पहले दिन तेलंगाना विधेयक लाया जाए. इससे तेलंगाना में सामान्य स्थिति बहाल होगी और शेष आंध्र में भी स्थिरता आयेगी.’’