कुमार विश्वास मामले में दिल्ली महिला आयोग में दो फाड, जूही खान ने दिया इस्तीफा
नयी दिल्लीः कुमार विश्वास पर एक महिला कार्यकर्ता से अवैध संबंधों के आरोप पर उठे बवाल का असर आज दिल्ली महिला आयोग पर भी दिखा. इसी मामले को लेकर बुलायी गयी प्रेस कांफ्रेंस में आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह और सदस्य जूही खान ही आपस में भिड गयी. जूही खान ने कहा […]
नयी दिल्लीः कुमार विश्वास पर एक महिला कार्यकर्ता से अवैध संबंधों के आरोप पर उठे बवाल का असर आज दिल्ली महिला आयोग पर भी दिखा. इसी मामले को लेकर बुलायी गयी प्रेस कांफ्रेंस में आज दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह और सदस्य जूही खान ही आपस में भिड गयी. जूही खान ने कहा कि कुमार विश्वास बेकसूर है. उसके खिलाफ साजिश की जा रही है. इस बात पर अध्यक्ष बरखा सिंह भी भड़क गयी और कहा कि जूही आम आदमी पार्टी की सदस्य है इसलिए ऐसा कह रही है.
बात इतनी बढ गयी कि प्रेस कांफ्रेंस में ही जूही खान ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. हालांकि बाद में बरखा सिंह ने कहा कि इस्तीफे की कोई औपचारिक सूचना मेरे पास नहीं दी गयी है. उसने बाद में एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि चूंकि जूही खान आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुकी है इसलिए वह आयोग में अशांति फैलाना चाहती है.
गौरतलब है कि पार्टी की एक कार्यकर्ता से अवैध संबंधों के आरोप के सिलसिले में दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास को आज आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा था लेकिन विश्वास आज आयोग के सामने पेश नहीं हुए. उन्होंने कहा कि उन्हें आयोग की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है. अब कुमार विश्वास कल बुधवार को अमेरिका जा रहे हैं ऐसे में अब इस मामले में सफाई लेने में और भी वक्त लग सकता है.
उधर उस महिला ने भी कुमार विश्वास से कहा था कि वह मीडिया के सामने आकर कहे कि उन दोनों के बीच वैसा कोई संबंध नहीं है. क्योंकि इस आरोप के कारण उनके पति ने उसे छोड दिया है. दूसरी ओर दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप नेता कुमार विश्वास पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल पर विश्वास को बचाने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक आप नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, उनका प्रदर्शन चलता रहेगा.