अगर अमेरिका हमला करता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे: सीरिया
नयी दिल्ली: सीरिया ने आज कहा कि उसकी मौजूदा सरकार को गिराने के लिए अमेरिका की ओर से साजिश रची जा रही है और वह अमेरिका द्वारा संभावित हमले की स्थिति में अपना बचाव करेगा. भारत में सीरिया के राजदूत रियाद कामिल अब्बास ने अमेरिका को चुनौती दी कि वह रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के […]
नयी दिल्ली: सीरिया ने आज कहा कि उसकी मौजूदा सरकार को गिराने के लिए अमेरिका की ओर से साजिश रची जा रही है और वह अमेरिका द्वारा संभावित हमले की स्थिति में अपना बचाव करेगा.
भारत में सीरिया के राजदूत रियाद कामिल अब्बास ने अमेरिका को चुनौती दी कि वह रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के सबूत पेश करे. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन वैसा ही कर रहा है जैसा उसने इराक में किया था.
अब्बास ने एक समारोह से इतर कहा, ‘‘अगर अमेरिका सीरिया पर हमला करता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे. हम अमेरिकी नीति के पक्ष में नहीं हैं. हम मुकाबला करेंगे और अपने लोगों की हिफाजत करेंगे तथा अपने देश को झुकने नहीं देंगे.’’संभावित हमले की स्थिति में तैयारियों के सवाल पर अब्बास ने कहा कि जानकारी को ‘मित्रों’ के साथ साझा किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी रक्षा के लिए हमारे पास मजबूत सेना है और हमारे सक्रिय मिशन हैं जो बताते हैं कि क्या हालात हैं. अमेरिका की साजिश है और वे हमारे प्राकृतिक संसाधनों पर नियंत्रण करना चाहते हैं. अमेरिका पश्चिम एशिया से केवल तेल और इस्राइल की सुरक्षा चाहता है.’’