सोनिया गांधी ने कहा, सूचना का अधिकार जनता के हाथों से छिनना चाहती है एनडीए सरकार
नयी दिल्ली : किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी द्वारा हाल ही में सरकार पर हमला किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है.लोकसभा में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सीवीसी और लोकपाल के पद क्यों रिक्त हैं? यूपीए […]
नयी दिल्ली : किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी द्वारा हाल ही में सरकार पर हमला किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है.लोकसभा में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि सीवीसी और लोकपाल के पद क्यों रिक्त हैं? यूपीए सरकार के समय सीआइसी का पद पिछले दशक में कभी रिक्त नहीं रहा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी सरकार को अपने शब्दों पर कायम रहने को कहा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ने में मोदी सरकार फेल रही है. आरटीआई के बारे में उन्होंने कहा कि इसके तहत सूचना देर से उपलब्ध हो रही है. गलत कार्य करने वालों के प्रति सरकार सख्त नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने लोगों के हाथों में आरटीआई दिया जिससे वे अपने आप को सशक्त महसूस कर रहे थे लेकिन वर्तमान की एनडीए सरकार जनता के इस हथियार को छिनना चाहती है.
सोनिया ने सरकार पर संसद में ‘‘अडियल अहंकारी’’ रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इससे पहलेलोकसभा मेंकार्यस्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की जिसे स्पीकर सुमित्रा ने ठुकरा दिया. स्पीकर ने इसपर जीरो ऑवर में चर्चा की बात कही.
आज सुबह सवा नौ बजे हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी द्वारा विदेश में पूर्व यूपीए सरकार की आलोचना करने के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने महात्मा गांधी जी की हत्या की आजकल उन लोगों की प्रशंसा जोर शोर से की जा रही है.
सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार का एक साल पूरा पर उसके पास दिखाने को ज्यादा कुछ नहीं है. कोई ठोस आर्थिक उपलब्धि नहीं, निवेश कम हो रहे हैं, निर्यात में गिरावट आ रही है. प्रधानमंत्री पर सत्ता के विकेंद्रीकरण का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार एक व्यक्ति की तथा कुछ चुनिंदा लोगों के लिए है.