नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास आज महिला आयोग के समक्ष पेशहोेंगे हालांकि कुमार को कल ही दिल्ली महिला आयोग ने पेश होने के लिए कहा था लेकिन कुमार ने कहा कि उन्हें आयोग की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला. इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने मीडिया पर भी गंभीर आरोप लगाये.
दूसरी तरफ महिला आयोग भी इस पूरे मुद्दे पर दो फाड़ होता नजर आ रहा है. 2013 से महिला आयोग की सदस्य जुही खान ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही यह कह दिया कि विश्वास पर यह आरोप राजनीति से प्रेरित है.आप की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर अपने साथ अवैध संबंधों के ‘‘अफवाह’’ का खंडन नहीं करने का आरोप लगाने के एक दिन बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने आज इसे ‘‘कोई मुद्दा’’ नहीं बताते हुए खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘‘पार्टी विरोधी कुछ ताकतों’’ द्वारा विश्वास और आप के खिलाफ यह ‘‘प्रतिशोध’’ का मामला है.