रिकॉर्ड बनायेंगे मोदी! 12 माह में 16वां दौरा

नयी दिल्ली/बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14-19 मई तक चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे. पिछले साल 26 मई को प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी अब तक 15 देशों की यात्रा कर चुके हैं. इस दौरान वे करीब 40 दिन विदेश में रहे. मोदी का पिछला दौरा फ्रांस, जर्मनी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:56 AM

नयी दिल्ली/बीजिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14-19 मई तक चीन, मंगोलिया और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे. पिछले साल 26 मई को प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी अब तक 15 देशों की यात्रा कर चुके हैं. इस दौरान वे करीब 40 दिन विदेश में रहे. मोदी का पिछला दौरा फ्रांस, जर्मनी और कनाडा का था. देश में मोदी के 50 से ज्यादा दौरे हुए हैं. वे 12 बार महाराष्ट्र और आठ बार जम्मू कश्मीर गये हैं.

मनमोहन को छोड़ देंगे पीछे

मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री के रूप में दस साल में जितने विदेश दौरे किये, मोदी उसका आधा एक साल में ही कर रहे हैं. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 के बीच प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने 10 साल के शासन के दौरान 40 देशों के कुल 70 से ज्यादा दौरे किये. यूपीए-1 की सरकार के वक्त 30 और यूपीए-2 की सरकार के वक्त उन्होंने 40 विदेश दौरे किये. 640 करोड़ रुपये का खर्च सिर्फसिंह के विदेश दौरे पर आया. यह खुलासा तमिलनाडु के आरटीआइ कार्यकर्ता डेनियल जेसुदास की अरजी के जवाब में हुआ था. सिंह ने 15 विदेश दौरे ऐसे समय किये थे जब संसद का सत्र चल रहा था. वहीं, मोदी एक साल में 15 देशों के दौरे कर चुके हैं. मोदी की विदेश यात्रओं की सूची में तीन और देश चीन-मंगोलिया-दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद जुड़ जायेंगे. यही रफ्तार रही तो मोदी पांच साल में कम से करीब 90 विदेश दौरे कर चुके होंगे.

मोदी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर जबरस्त हिट

चीन के आधिकारिक मीडिया ने लोकप्रिय चीनी सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट वेइबो पर अकाउंट खोलने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह की यात्र से पहले ही मोदी ‘हिट’ हो गये हैं. सरकारी अंगरेजी भाषी ‘चाइना डेली’ में हेडलाइन इस तरह है, ‘दौरे के पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर मोदी हुए हिट’ एक और आधिकारिक अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के हेडलाइन में कहा गया है, ‘मोदी का चीन के दौरे के पहले वेइबो पर आगाज.’ ‘चाइना डेली’ ने कहा है कि सिना वेइबो पर मोदी का अकाउंट ट्विटर और फेसबुक की तरह है, जिसपर ‘हजारों इंटरनेट यूजर आकर्षित होते हैं.’ मोदी ने चीनी में अपना पहला पोस्ट किया है ‘‘हैलो चाइना..वेइबो के जरिये चीनी दोस्तों से संवाद पर उत्साहित हूं.’ एक ब्लागर ने उन्हें ‘हैंडसम’ बता कर उनकी सराहना की, जबकि दूसरे ने उनका वाइबो में आगमन पर स्वागत किया. उनके पोस्ट को फौरन ही 4,700 से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया गया और तीन घंटे के भीतर ही इस पर 7,800 से ज्यादा कमेंट आ गये.

Next Article

Exit mobile version