मोदी सरकार का एक साल पूरा होने पर भाजपा जन कल्याण पर्व के जरिए गिनाएगी उपलब्धियां
नयी दिल्ली : राजग सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद और पदाधिकारी एक सप्ताह चलने वाले जन कल्याण पर्व के जरिये देशभर में लोगों को गरीब एवं वंचित वर्ग तथा किसानों के लिए आगे बढाई जा रही कल्याण योजनाओं के बारे में बतायेंगे. भाजपा संसदीय दल […]
नयी दिल्ली : राजग सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के सांसद और पदाधिकारी एक सप्ताह चलने वाले जन कल्याण पर्व के जरिये देशभर में लोगों को गरीब एवं वंचित वर्ग तथा किसानों के लिए आगे बढाई जा रही कल्याण योजनाओं के बारे में बतायेंगे.
भाजपा संसदीय दल की बैठक में एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम की घोषणा की गई जो 26 मई से एक जून तक चलेगा. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने पार्टी सांसदों से कहा कि इस पहल का उद्देश्य नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं को रेखांकित करना है. जब यह घोषणा की गई उस समय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे.
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संवाददाताओं से कहा, सरकार ने 26 मई से एक जून के बीच ‘जन कल्याण पर्व’ का आयोजन करने का निर्णय किया है जिसके तहत मंत्री, भाजपा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी देश भर में गरीबों, कमजोर वर्गो और किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याण योजनाओं के बारे में बतायेंगे. पार्टी के संगठन मंत्री राम लाल ने सदस्यों को भाजपा के जनसम्पर्क कार्यक्रम एवं सदस्यता अभियान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचना है.