अगले सप्ताह तेलंगाना का दौरा करेंगे राहुल, किसानों से मिलेंगे
हैदराबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 11 मई से दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना जाएंगे जहां वह पदयात्रा निकालेंगे तथा आदिलाबाद जिले में किसानों से मुलाकात करेंगे. तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन उत्तमकुमार रेड्डी ने बुधवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि गांधी 11 मई की रात को जिले में रुकेंगे और अगली सुबह पदयात्रा निकालेंगे. […]
हैदराबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 11 मई से दो दिवसीय दौरे पर तेलंगाना जाएंगे जहां वह पदयात्रा निकालेंगे तथा आदिलाबाद जिले में किसानों से मुलाकात करेंगे.
तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन उत्तमकुमार रेड्डी ने बुधवार रात यहां संवाददाताओं से कहा कि गांधी 11 मई की रात को जिले में रुकेंगे और अगली सुबह पदयात्रा निकालेंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमवार की शाम चार बजे यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं से दस मिनट के लिए मिलेंगे.
उनकी पदयात्रा मंगलवार सुबह सात बजे वाडियाला गांव में शुरु होगी जहां वह 15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करेंगे और तेलंगाना में कथित रुप से खुदकुशी करने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
रेड्डी ने कहा कि गांधी दोपहर करीब तीन बजे कोराटिकल गांव मं किसानों को संबोधित करेंगे और इस कार्यक्रम के बाद हैदराबाद लौट जाएंगे और रात सवा आठ बजे दिल्ली रवाना होंगे.