कैबिनेट ने तीन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मंजूरी दी
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन बडी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मंजूरी दे दी. इनमें से एक पेंशन क्षेत्र की और दो बीमा योजनाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) तथा अटल […]
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन बडी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को मंजूरी दे दी. इनमें से एक पेंशन क्षेत्र की और दो बीमा योजनाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को इन योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
इन योजनाओं में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) तथा अटल पेंशन योजना (एपीवाई) शामिल हैं और इनकी शुरआत मोदी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में करेंगे. पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने ट्विट किया है, ‘‘कैबिनेट ने एपीवाई, पीएमजेजेबीअवाई और पीएमएसबीवाई को सभी राज्यों व संघ शासित प्रदेशों में शुरु करने की मंजूरी दे दी है.’’