अगप ने आज एलबीए पर 10 घंटे के असम बंद का आह्वान किया
गुवाहाटी: विपक्षी असम गण परिषद ने भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा समझौता में राज्य को शामिल करने के खिलाफ गुरुवार को 10 घंटे के असम बंद का आह्वान किया है. अगप ने भाजपा और केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेश के आगे ‘समर्पण’ कर दिया गया. पार्टी ने छह बजे सुबह […]
गुवाहाटी: विपक्षी असम गण परिषद ने भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि सीमा समझौता में राज्य को शामिल करने के खिलाफ गुरुवार को 10 घंटे के असम बंद का आह्वान किया है.
अगप ने भाजपा और केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि बांग्लादेश के आगे ‘समर्पण’ कर दिया गया. पार्टी ने छह बजे सुबह से शाम में चार बजे तक बंद का आह्वान किया है.
कमलाकांत कलिता ने यहां एक बयान में कहा कि भाजपा राज्य के लोगों के साथ ‘‘धोखाधडी’’ कर रही है.दूसरी तरफ, भाजपा ने भी विरोध मार्च निकाला और प्रोटोकॉल में असम को शामिल करने के खिलाफ मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का पुतला जलाया.