किसान ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री की जनसभा में खुदकुशी की कोशिश की
विजयनगरम: विजयनगरम के पावर्तीपुरम मंडल के नर्सीपुरम गांव में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा के दौरान एक किसान ने खुदकुशी करने की कोशिश की जिससे तनाव व्याप्त हो गया. पुलिस के मुताबिक, अपने ‘नीरु चीत्तू’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जब बैठक को संबोधित कर रहे थे तो सीताफल मंडल के चिभोजिलि […]
विजयनगरम: विजयनगरम के पावर्तीपुरम मंडल के नर्सीपुरम गांव में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा के दौरान एक किसान ने खुदकुशी करने की कोशिश की जिससे तनाव व्याप्त हो गया.
पुलिस के मुताबिक, अपने ‘नीरु चीत्तू’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री जब बैठक को संबोधित कर रहे थे तो सीताफल मंडल के चिभोजिलि गांव का किसान रामू वहां पर कीटनाशक लेकर पहुंचा.
नायडू जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो किसान ने सरेआम कीटनाशक पी लिया जिससे अफरातफरी फैल गयी और कुछ समय तक मुख्यमंत्री को बैठक रोकना पडा.
पुलिस के मुताबिक परेशान किसान ने अपनी जान देने की कोशिश की क्योंकि स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) कुछ समय से उसे कथित तौर पर परेशान कर रहा था.
पुलिस ने बताया कि उसे तुरंत एक स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.