29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आयोग के समक्ष नहीं पेश हुए ”आप” नेता कुमार विश्‍वास, बरखा शुक्ला ने लिखा गृह मंत्रालय को पत्र

नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने कुमार विश्वास के पेश नहीं होने के संबंध में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि महिला आयोग की ओर से आप नेता कुमार विश्‍वास को दोबारा समन भेजा गया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. इस संबंध में आयोग की ओर […]

नयी दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने कुमार विश्वास के पेश नहीं होने के संबंध में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि महिला आयोग की ओर से आप नेता कुमार विश्‍वास को दोबारा समन भेजा गया था लेकिन वे उपस्थित नहीं हुए. इस संबंध में आयोग की ओर से गृह मंत्रालय,पुलिस कमिश्‍नर और एलजी को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है. पीडिता के पारिवारिक जीवन को बचाना हमारा उद्देश्‍य है.

इससे पहले कल बरखा शुक्ला ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने कुमार विश्वास को समन भेजा था, लेकिन वे हमारे समाने उपस्थित नहीं हुए, जबकि उनके खिलाफ शिकायत करने वाली महिला और उसके पति यहां उपस्थित हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गद्दारों की पार्टी है, उन्हें महिलाओं से कोई मतलब नहीं है. हमने कुमार विश्वास से कई बार आग्रह किया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ एक परिवार को बचाना है, इसलिए आप सहयोग करें, लेकिन वे सामने नहीं आये.

वहीं इस मौके पर शिकायतकर्ता महिला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे परिवार और बच्चों को बख्श दें, तो क्या उनके बच्चे, बच्चे हैं और हमारे बच्चे, बच्चे नहीं हैं. शिकायतकर्ता महिला के पति ने कहा कि मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि कुमार विश्वास और उनकी पत्नी सामने आकर यह कह दें, कि जो बातें बनायी जा रही हैं, वे निराधार हैं.

हमें समाज में रहना है, मुझे अपनी पत्नी पर पूरा भरोसा है, लेकिन रिश्तेदारों को गलत लग रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कुमार विश्वास की समाज में इज्जत है, उनकी पत्नी की प्रतिष्ठा है, तो हमारी भी समाज में इज्जत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें