अनुबंधित कर्मचारियों का श्रीनगर में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में अनुबंध पर काम कर रहे सैंकडों सरकारी कर्मचारियों ने आज अपनी नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर सचिवालय की ओर मार्च निकालने का प्रयास किया और इस दौरान पुलिस ने पानी की बौछारें और लाठी चार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि अपनी मांग के समर्थन […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में अनुबंध पर काम कर रहे सैंकडों सरकारी कर्मचारियों ने आज अपनी नौकरी नियमित करने की मांग को लेकर सचिवालय की ओर मार्च निकालने का प्रयास किया और इस दौरान पुलिस ने पानी की बौछारें और लाठी चार्ज कर उन्हें तितर-बितर कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि अपनी मांग के समर्थन में जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग में अनुबंध पर काम कर रहे सरकारी कर्मचारी यहां प्रताप पार्क में एकत्र हुये. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने जम्मू कश्मीर सरकार के कार्यालय और सचिवालय की ओर मार्च निकालने और सचिवालय का घेराव करने का प्रयास किया और पुलिस ने उन्हें शांतिपूर्वक लौट जाने को कहा.
अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के निर्देश को अनसुना कर दिया और मार्च जारी रखी जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें छोडीं, लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोडे. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान दर्जनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस कार्रवाई में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.