शोपियां, कुलगाम जिलों के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में कल गोलीबारी में चार व्यक्तियों के मारे जाने के बाद आज शोपियां और कुलगाम जिलों के हिस्सों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कर्फ्यू शोपियां, जैनापुरा और कुलगाम पुलिस थाना क्षेत्रों में एहतियाती कदम के रुप में लगाया गया है. प्रवक्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 1:10 PM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां में कल गोलीबारी में चार व्यक्तियों के मारे जाने के बाद आज शोपियां और कुलगाम जिलों के हिस्सों में आज कर्फ्यू लगा दिया गया.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कर्फ्यू शोपियां, जैनापुरा और कुलगाम पुलिस थाना क्षेत्रों में एहतियाती कदम के रुप में लगाया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों जिलों के अन्य क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है.

श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर शोपियां के गगरान स्थित सीआरपीएफ शिविर पर हमले के बाद गोलीबारी में दो नागरिकों सहित चार व्यक्यितों के मारे जाने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर निषेधाज्ञा लगा दी गई.कल की घटना के बाद शोपियां नगर और आसपास के क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन हुए. मारे गए लोगों में से दो की पहचान मोहम्मद यूसुफ और तौसीफ अहमद के रुप में हुई है जो कि शोपियां के रहने वाले थे. एक अन्य युवक की पहचान कुलगाम निवासी तारिक अहमद के रुप में हुई है.

पुलिस को संदेह है कि तारिक के आतंकवादियों से संबंध हैं क्योंकि उसके शव के पास से कुछ हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोप लगाया कि वहां से बरामद मोबाइल फोन का इस्तेमाल पहले लश्करे तैयबा के आतंकवादियों द्वारा किया जाता था. पुलिस ने बताया कि मारे गए चौथे व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version