‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की कहानी बढ़ेगी और सात साल आगे
मुंबई: लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की कहानी अब और सात साल आगे बढ़ेगी. गौरतलब है कि इस धारावाहिक की कहानी पिछले महीने नौ साल आगे बढ़ी थी और अब एक हफ्ते के अंदर यह और आगे बढ़ेगी, जहां पीहू का किरदार युवती नजर आएगी. फिलहाल आंचल मुंजल नाबालिग पीहू का किरदार का […]
मुंबई: लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की कहानी अब और सात साल आगे बढ़ेगी. गौरतलब है कि इस धारावाहिक की कहानी पिछले महीने नौ साल आगे बढ़ी थी और अब एक हफ्ते के अंदर यह और आगे बढ़ेगी, जहां पीहू का किरदार युवती नजर आएगी.
फिलहाल आंचल मुंजल नाबालिग पीहू का किरदार का निभा रही है.इस कार्यक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया, ‘‘कार्यक्रम की कहानी और सात साल बढ़ने जा रही है. इसके लिए कोई खास कारण नहीं बताया गया है. प्रिया (साक्षी तंवर) कोमा में चली जाएंगी. फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि अब युवती हो चुकी पीहू का किरदार कौन निभाएगी.’’