गहलोत सार्वजनिक धन का कर रहे हैं दुरुपयोग : वसुंधरा

जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार चुनावी मकसद से सार्वजनिक धन का ‘‘जमकर दुरुपयोग’’ कर रही है तथा तमाम ‘‘मुफ्त सौगात’’ दे रही है क्योंकि वह भाजपा की राज्य भर में निकाली जा रही यात्रा की ‘‘सफलता’’ से परेशान है. उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक धन का इस्तेमाल मौजूदा सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 5:17 PM

जयपुर : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार चुनावी मकसद से सार्वजनिक धन का ‘‘जमकर दुरुपयोग’’ कर रही है तथा तमाम ‘‘मुफ्त सौगात’’ दे रही है क्योंकि वह भाजपा की राज्य भर में निकाली जा रही यात्रा की ‘‘सफलता’’ से परेशान है.

उन्होंने कहा, ‘‘सार्वजनिक धन का इस्तेमाल मौजूदा सरकार द्वारा चुनावों के लिए किया जा रहा है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नीत सरकार सुराज संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर हताश है और घबरायी हुई है. ’’ मुख्य विपक्षी दल ने इस यात्रा को साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निकाली है.

दस सितंबर को होने वाली नरेन्द्र मोदी की रैली के स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते हुए वसुंधरा ने कहा, ‘‘अपने पांच साल के कार्यकाल में अशोक गहलोत सरकार लोगों को पानी, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सेवाएं मुहैया कराने में विफल रही है.’’उन्होंने दावा किया कि राज्य में बेरोजगार युवकों की संख्या बढ़ रही है तथा सरकार ने नौकरी के अवसर सृजित करने में सरकार विफल रही है.

भाजपा नेता ने 18 सितंबर को जयपुर मेट्रो रेल के प्रस्तावित प्रायोगिक परिचालन पर सरकार को आडे हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेट्रो रेल को झंडी दिखाकर सरकार लोगों की आंखों में धूल झोंक सकती है लेकिन इससे शहर के विहंगम दृश्य, पर्यटन एवं विरासत पर असर पड़ेगा.’’

Next Article

Exit mobile version