बाढ़ से जोरहाट जिले में 25,000 परिवार प्रभावित
जोरहाट (असम): ब्रहमपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही है जिससे असम के जोरहाट जिले में 45 से अधिक गांव प्रभवित हुए हैं. अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मजुली, कमलाबाड़ी, नीमटीघाट और जानजुमुख में पानी खतरे के निशान से उपर बह रहा है और 45 से अधिक गांवों के […]
जोरहाट (असम): ब्रहमपुत्र नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से उपर बह रही है जिससे असम के जोरहाट जिले में 45 से अधिक गांव प्रभवित हुए हैं. अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि मजुली, कमलाबाड़ी, नीमटीघाट और जानजुमुख में पानी खतरे के निशान से उपर बह रहा है और 45 से अधिक गांवों के 25,000 परिवार प्रभावित हुए हैं.
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का एक दस सदस्यीय दल गांवों में बचाव अभियान चलाने के लिए मजुली द्वीप पहुंच गया है. यह द्वीप इस साल तीसरी बार आये बाढ़ के कारण जलमग्न हो गया है. यह दल अपने साथ तीन तेज रफ्तार वाली मोटर नौका, रबड़ नौका, जीवन रक्षक जैकेट और अन्य बचाव सामग्री लेकर गया है.
शुक्रवार से पानी के स्तर में अचानक वृद्धि के बाद जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत बाढ़ सामग्री वितरित किया है. इस बीच, जलस्तर बढ़ने से उच्च और निम्न मजुली के बीच संपर्क टूट गया है और कई नये इलाके में पानी जमा हो गया