अयोध्या राम मंदिर: ‘राजनीतिक हस्तक्षेप सबसे बड़ी बांधा’
मथुरा: रामानंद संप्रदाय के गोवर्धन पीठाधेश्वर आचार्य कृष्ण दास कंचन महाराज ने आज कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप अयोध्या में राममंदिर के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने गोवर्धन टाउन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जबतक मंदिर मुद्दा राजनीतिक लाभ के लिए उठाया जाएगा, अयोध्या में मंदिर निर्माण असंभव है.’’ अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा पर […]
मथुरा: रामानंद संप्रदाय के गोवर्धन पीठाधेश्वर आचार्य कृष्ण दास कंचन महाराज ने आज कहा कि राजनीतिक हस्तक्षेप अयोध्या में राममंदिर के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है.
उन्होंने गोवर्धन टाउन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जबतक मंदिर मुद्दा राजनीतिक लाभ के लिए उठाया जाएगा, अयोध्या में मंदिर निर्माण असंभव है.’’ अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा पर विवाद के बारे में कृष्णदास ने कहा कि यदि राजनीतिक दलों ने हो-हल्ला नहीं मचाया होता तो सरकार ने इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया होता.
उन्होंने दावा किया, ‘‘राजनीति के तहत संतों को अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा में शामिल करने के लिए न्यौता दिया गया…..उन्हें टीवी चैनलों एवं अखबारों के माध्यम से यात्र से जुड़ने का निमंत्रण दिया गया. सरकार ने उसका संज्ञान लिया और प्रतिबंध लगा दिया.’’