पुलिसकर्मी बन कर धोखा देने वाले नौ लोग गिरफ्तार
हैदराबाद : पुलिसकर्मी बन कर लोगों को कथित तौर पर धोखाधड़ी करने वाले नौ लोगों को हैदराबाद पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (गुप्तचर विभाग) एल के वी रांगाराव ने आज यहां पर संवाददाताओं को बताया कि एक गिरोह के बारे में खुफिया सूचना मिलने के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने […]
हैदराबाद : पुलिसकर्मी बन कर लोगों को कथित तौर पर धोखाधड़ी करने वाले नौ लोगों को हैदराबाद पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (गुप्तचर विभाग) एल के वी रांगाराव ने आज यहां पर संवाददाताओं को बताया कि एक गिरोह के बारे में खुफिया सूचना मिलने के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष पुलिस दल का गठन किया गया. इस गिरोह के सदस्य फर्जी पुलिसकर्मी बन महिलाओं से आभूषण ले लेते थे.
डीसीपी ने बताया कि ये आरोपी हैदराबाद के अलावा पूरे देश भर में लोगों को धोखा देने के लिए कुख्यात रहे हैं. मुंबई अपराध शाखा से खुफिया सूचना मिलने के बाद ईरानी गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के खिलाफ डेढ़ साल के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों से धोखाधड़ी करने के 53 मामले हैं.