चिदंबरम ने किया खाद्य सुरक्षा विधेयक का विरोध खारिज
शिवगंगा: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर किए जा रहे विरोध को यह कहते हुए आज खारिज किया कि इसे देश की गरीब जनता को सब्सिडीशुदा दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए पेश किया गया है.चिदंबरम ने तमिलनाडु के लोगों से इसे लागू करने में सहयोग करने की अपील की. […]
शिवगंगा: वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर किए जा रहे विरोध को यह कहते हुए आज खारिज किया कि इसे देश की गरीब जनता को सब्सिडीशुदा दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए पेश किया गया है.
चिदंबरम ने तमिलनाडु के लोगों से इसे लागू करने में सहयोग करने की अपील की. तमिलनाडु सरकार खाद्य सुरक्षा योजना का विरोध कर रही है. जिले में तिरपुवनम में देना बैंक की 1500वीं शाखा का उद्घाटन करते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘‘ संसद में हम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक सहित कुछ क्रांतिकारी योजनाएं लेकर आए हैं. योजना से करीब 80 करोड़ लोगों के लाभान्वित होने की संभावना है.’’‘‘ लोग :एक परिवार के: 3 रपये किलो की दर पर हर महीने 25 किलोग्राम चावल प्राप्त कर सकते हैं. सरकार काफी संघर्ष के बाद इसे लेकर आई है. हालांकि, तमिलनाडु सरकार द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है. तमिलनाडु में इसे लागू करने के लिए आप लोगों को कुछ करना चाहिए.’’ चिदंबरम ने संसद में पारित भूमि अधिग्रहण विधेयक के संदर्भ में कहा कि इस कानून का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए और किसी की जमीन का बलपूर्वक अधिग्रहण नहीं किया जाय.