मोदी की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी पर सर्वसम्मति बैठक

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किए जाने पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिशों के बीच भाजपा, आरएसएस, विहिप और संघ के अन्य संगठनों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समन्वय रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज एक बैठक की.अगले चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर भाजपा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 7:11 PM

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किए जाने पर सर्वसम्मति बनाने की कोशिशों के बीच भाजपा, आरएसएस, विहिप और संघ के अन्य संगठनों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समन्वय रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज एक बैठक की.अगले चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर भाजपा को अपने विचार से अवगत करा देने के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ :आरएसएस: की कल की टिप्पणी के बाद आज यहां दो दिवसीय बैठक शुरु हुई.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज के साथ एक बैठक की. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है, जो आज की बैठक में शामिल थे.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार का मुद्दा बैठक के एजेंडे में नहीं है हालांकि मोदी के नाम पर सर्वसम्मति बनाने कोशिशें जारी है. उनके समर्थकों ने दावा किया है कि 20 सितंबर से पहले कोई फैसला कर लिया जाएगा.

लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह सहित भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य एवं अन्य नेता भी बैठक में शरीक हुए.

Next Article

Exit mobile version