‘प्लैटू पीक’ फतह करने वाला पहला दल बना लद्दाख स्काउट
जम्मू : भारतीय सेना के लद्दाख स्काउट जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में ‘प्लैटू पीक’ की 7,287 मीटर की चोटी पर पहुंची. इस तरह इस चोटी को फतह करने वाला यह भारतीय पर्वतारोहियों का पहला दल हो गया है. रक्षा प्रवक्ता ने आज कहा, ‘‘ 13 घंटे और 32 मिनट में इस दुरुह चढ़ाई को […]
जम्मू : भारतीय सेना के लद्दाख स्काउट जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में ‘प्लैटू पीक’ की 7,287 मीटर की चोटी पर पहुंची. इस तरह इस चोटी को फतह करने वाला यह भारतीय पर्वतारोहियों का पहला दल हो गया है.
रक्षा प्रवक्ता ने आज कहा, ‘‘ 13 घंटे और 32 मिनट में इस दुरुह चढ़ाई को पूरा किया गया जिसमें कठिन जलवायु, खतरनाक भौगोलिक परिस्थितियों और बर्फीले क्षेत्र से गुजरी.’’ उन्होंने कहा कि दो कनिष्ठ कमिशन अधिकारी और 16 अन्य ने 26 अगस्त को चढ़ाई पूरी की.