नयी दिल्ली : गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव अचल कुमार ज्योति को आज चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. विधि मंत्रालय ने आज जारी एक अधिसूचना में कहा कि 62 वर्षीय ज्योति का कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से शुरु होगा.
गुजरात में विभिन्न पदों में रहने के बाद वे जनवरी 2013 में सक्रिय सेवा से निवृत्त हुए थे. वे 1999 और 2004 के बीच कांडला पोर्ट ट्रस्ट में भी तैनात थे.
इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त एच एस ब्रम्हा के रिटायर होने के बाद 19 अप्रैल 2015 को निर्वाचन आयोग में डा नसीम जैदी को 20 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रुप में नियुक्त किया गया था. उसके बाद से निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त हो गया. इस रिक्त पद में अचल कुमार ज्योति की नियुक्ति की सूचना विधी मंत्रालय ने जारी की है.