नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया है कि बीएसईएस ने बिजली का बिल नहीं भरने के कारण आर. के. पुरम विधानसभा सीट से उनकी उम्मीदवार के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है.
आप नेता शाजिया इल्मी ने दिल्ली में बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर चल रहे पार्टी के आंदोलन के तहत पिछले कुछ महीने से बिजली बिल नहीं भरा है. बिजली विभाग का उन पर 58,000 रुपए बकाया है.पार्टी ने ‘बिजली–पानी सत्याग्रह’ शुरु किया है और लोगों से अनुरोध किया है कि बढ़े हुए दरों से बिजली का बिल नहीं भरें.
पार्टी का कहना है, ‘‘सीआर पार्क थाने के आठ पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में बीएसईएस अधिकारियों ने शाजिया इल्मी का मीटर हटा दिया.’’ उनका कहना है, ‘‘अधिकारी ना सिर्फ बिजली का मीटर ले गए बल्कि विरोध के बावजूद उन्होंने मीटर का सील भी तोड़ दिया.’’पार्टी ने सवाल किया है कि भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं पर लाखों रुपये का बिल बकाया है फिर उनके कनेक्शन क्यों नहीं काटे गए हैं.
पार्टी ने कहा, ‘‘आश्चर्य की बात है कि उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे यह साबित होता है कि भाजपा और कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं. यह स्पष्ट है कि सरकारी प्रणाली का प्रयोग आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करने के लिए किया गया है.’’