सौंख में स्थिति धीरे..धीरे सामान्य हो रही है
मथुरा: सौंख शहर की स्थिति धीरे..धीरे सामान्य हो रही है. एक दिन पहले ही एक लडकी के दूसरे समुदाय के लडके के साथ कथित रुप से फरार होने के बाद लोगों ने आगजनी और हिंसा की थी. पुलिस ने कहा कि घटना में संलिप्त आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 13 नामित […]
मथुरा: सौंख शहर की स्थिति धीरे..धीरे सामान्य हो रही है. एक दिन पहले ही एक लडकी के दूसरे समुदाय के लडके के साथ कथित रुप से फरार होने के बाद लोगों ने आगजनी और हिंसा की थी.
पुलिस ने कहा कि घटना में संलिप्त आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 13 नामित लोगों और 200 अन्य लोगों की तलाश जारी है. एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा, ‘‘राजस्थान सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है और उस तरफ से आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ हो रही है.’’ उन्होंने कहा कि मगोरा के एसएचओ विनोद मिश्र को लाइंस में भेज दिया गया है जबकि बब्लू वर्मा को उनकी जगह एसएचओ बनाया गया है.