वी के सिंह ने मेगा फूड पार्क बंद होने पर राहुल पर ली चुटकी
नयी दिल्ली: अमेठी में मेगा फूड पार्क बंद करने की खबरों के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में मामला उठाए जाने के बाद आज उनपर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने हैरानी जतायी कि कांग्रेस नेता के निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पार्टी के 60 साल के शासन काल में विकास क्यों […]
नयी दिल्ली: अमेठी में मेगा फूड पार्क बंद करने की खबरों के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में मामला उठाए जाने के बाद आज उनपर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने हैरानी जतायी कि कांग्रेस नेता के निर्वाचन क्षेत्र में उनकी पार्टी के 60 साल के शासन काल में विकास क्यों नहीं हुआ.
विदेश राज्य मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते राहुल गांधी को देखना मनोरंजक है. आश्चर्य है कि अमेठी में विकास क्यों नहीं हुआ जब वह कांग्रेस के 60 साल के शासन की बात करते हैं.’’ वी के सिंह ने यह हमला ऐसे समय में किया है जब गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं और वो बदलाव की राजनीति नहीं कर रहे, जिसका उन्होंने वादा किया था.