सी-सैट पर जल्द फैसला ले सरकार : जयप्रकाश
नयी दिल्ली : सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट से अंग्रेजी के कांप्रिहेंशन को हिंदी भाषी छात्रों से लिए आसान बनाने या खत्म करने का मामला लोकसभा में फिर उठा. बांका से राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शून्यकाल में सीसैट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विरोध को देखते हुए सरकार ने […]
नयी दिल्ली : सिविल सेवा परीक्षा में सीसैट से अंग्रेजी के कांप्रिहेंशन को हिंदी भाषी छात्रों से लिए आसान बनाने या खत्म करने का मामला लोकसभा में फिर उठा. बांका से राजद सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने शून्यकाल में सीसैट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस मुद्दे पर विरोध को देखते हुए सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी.
इस बैठक में पांच मुद्दे उठाये गये थे. पेपर-2 में अंग्रेजी भाषा को सरल बनाना, विेश्णात्मक अंग के महत्व को कम करना, ऐच्छिक विषय को दोबारा शुरू किया जाना प्रमुख मांग थी. उन्होंने कहा कि इस साल सिविल सेवा की परीक्षा 16 मई को होने वाली है, लेकिन सी-सैट को लेकर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस विषय में लाखों छात्रों के भविष्य को देखते हुए जल्द निर्णय लिया जाय. अगर सरकार ने सी-सैट पर फैसला नहीं लिया तो यह हिंदी भाषी छात्रों के साथ अन्याय होगा.