नयी दिल्ली: सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि डिजिटल मीडिया बडे श्रोतासमूह से संवाद करने के लिहाज से सरकार के लिए प्रभावी प्लेटफॉर्म बन गया है.
जेटली ने आज सोशल मीडिया की भूमिका पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने भी भाग लिया.जेटली ने ‘टॉकाथन’ पहल का जिक्र करते हुए कहा कि यह संचार के प्लेटफॉर्मा के एकीकरण का मौका देती है और लोगों के साथ सीधे इंटरफेस का भी काम करती है.
इस पहल के तहत किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से ट्विटर या फेसबुक पर प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि उत्तर यूट्यूब पर सीधे दिये जाते हैं. दूरदर्शन के हाल ही में शुरु किये गये एप पर जेटली ने कहा कि इसने उन दर्शकों की जरुरत पर ध्यान दिया है जो डिजिटल माध्यम पर आने वाली सूचनाओं पर नजर रखते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रकाशन विभाग के निदेशालय द्वारा मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संग्रहित महात्मा गांधी के 100 खंडों के डिजिटल स्वरुप को लोकप्रिय बनाने के प्रयास किये जाएंगे.