11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में बंद में दो दिन की ढील

दाजिर्लिंग : दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद में आज दो दिन की ढील दी गई. वहीं गोरखा संयुक्त कार्य समिति :जीजेएसी: अपनी कार्रवाई की भविष्य की रुपरेखा तय करेगी.जीजेएसी सूत्रों ने बताया कि बंद में इसलिए ढील दी गई है, ताकि लोग खाने पीने की चीजें जुटा सकें. जीजेएसी कल कार्रवाई की भविष्य की […]

दाजिर्लिंग : दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद में आज दो दिन की ढील दी गई. वहीं गोरखा संयुक्त कार्य समिति :जीजेएसी: अपनी कार्रवाई की भविष्य की रुपरेखा तय करेगी.जीजेएसी सूत्रों ने बताया कि बंद में इसलिए ढील दी गई है, ताकि लोग खाने पीने की चीजें जुटा सकें. जीजेएसी कल कार्रवाई की भविष्य की रुपरेखा तैयार करेगी.

बंद के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके पास खाने पीने की चीजें नहीं बचीं और पेट्रोल पंप भी सूखे पड़े थे.अधिकारियों ने बताया कि बैंक, डाकघर, केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालय आज फिर से खुल गए.करीब 65 ट्रक सिलीगुड़ी बाजार से चावल, दाल, मांस और मछली जैसी खाद्य वस्तुएं लेकर दाजिर्लिंग और कलिमपोंग पहुंचे.

दाजिर्लिंग से हल्के वाहन सिलीगुड़ी के मैदानी इलाकों के लिए रवाना हुए. गोरखालैंड आंदोलन के चलते फंसे 20 पर्यटक आज सुबह सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुए.रात से सिलीगुड़ी में रुके विभिन्न क्षेत्रों के बोर्डिंग स्कूल के छात्र आज सुबह पर्वतीय क्षेत्र स्थित अपने हॉस्टलों को रवाना हुए. स्कूल 13 सितंबर को खुलेंगे.केंद्र द्वारा अलग तेलंगाना राज्य बनाने का फैसला किए जाने के मद्देनजर गोरखालैंड की मांग को लेकर गत 29 जुलाई से चले आ रहे बंद में इससे पहले 31 अगस्त को एक दिन की ढील दी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें