दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में बंद में दो दिन की ढील
दाजिर्लिंग : दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद में आज दो दिन की ढील दी गई. वहीं गोरखा संयुक्त कार्य समिति :जीजेएसी: अपनी कार्रवाई की भविष्य की रुपरेखा तय करेगी.जीजेएसी सूत्रों ने बताया कि बंद में इसलिए ढील दी गई है, ताकि लोग खाने पीने की चीजें जुटा सकें. जीजेएसी कल कार्रवाई की भविष्य की […]
दाजिर्लिंग : दाजिर्लिंग पर्वतीय क्षेत्र में अनिश्चितकालीन बंद में आज दो दिन की ढील दी गई. वहीं गोरखा संयुक्त कार्य समिति :जीजेएसी: अपनी कार्रवाई की भविष्य की रुपरेखा तय करेगी.जीजेएसी सूत्रों ने बताया कि बंद में इसलिए ढील दी गई है, ताकि लोग खाने पीने की चीजें जुटा सकें. जीजेएसी कल कार्रवाई की भविष्य की रुपरेखा तैयार करेगी.
बंद के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनके पास खाने पीने की चीजें नहीं बचीं और पेट्रोल पंप भी सूखे पड़े थे.अधिकारियों ने बताया कि बैंक, डाकघर, केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालय आज फिर से खुल गए.करीब 65 ट्रक सिलीगुड़ी बाजार से चावल, दाल, मांस और मछली जैसी खाद्य वस्तुएं लेकर दाजिर्लिंग और कलिमपोंग पहुंचे.