तमिलनाडु में बनेंगे 30 और तटीय थाने
चेन्नई : तटीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बुनियादी ढांचे के विकास और राज्य पुलिस बल के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद के वास्ते 29.5 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं.कुल आवंटित राशि में से 21.36 करोड़ रुपये 30 तटीय पुलिस थाने खोलने और पुलिस बल के लिए […]
चेन्नई : तटीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने बुनियादी ढांचे के विकास और राज्य पुलिस बल के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद के वास्ते 29.5 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं.कुल आवंटित राशि में से 21.36 करोड़ रुपये 30 तटीय पुलिस थाने खोलने और पुलिस बल के लिए 30 चार पहिया एवं 60 दो पहिया वाहन और उपकरण खरीदने के लिए किए खर्च किए जाएंगे.
एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि तमिलनाडु की 1.076 किलोमीटर लंबी तटीय रेखा पर वर्तमान में 12 तटीय पुलिस थाने हैं. जयललिता ने 6662 वर्ग फुट क्षेत्र में पुलिस अस्पताल के निर्माण के एक 1.34 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर की. वर्तमान में यह अस्पताल वेल्लोर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की भूमि पर चलाया जा रहा है. इस अस्पताल से वेल्लोर जिले में काम करने वाले 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की चिकित्सा संबंधी जरुरतें पूरी होती है.