नयी दिल्ली : भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके राजनीतिक विरोधी प्रयास कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में काम करने में विफल हो जाए. बहरहाल आप प्रमुख ने कहा कि दूसरे दलों के दुर्भावनापूर्ण मंशा के बावजूद उनकी पार्टी की सरकार महानगर को अगले पांच वर्षों में बदल देगी.
केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच संवाद की कमी के लिए केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा, चुनावों से पहले हम संघर्ष करते रहे और केवल लोगों ने हमारा समर्थन किया. लेकिन हमारा संघर्ष अभी पूरा नहीं हुआ है और केंद्र सरकार दिल्ली में आप को विफल करने का हरसंभव प्रयास कर रही है.