18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय आने पर सिद्धू मसला सुलझ जाएगा : मजीठिया

जालंधर : अमृतसर से भाजपा सांसद नवजोत सिद्धू प्रकरण के बारे में राज्य सरकार के मंत्री विक्रम मजीठिया ने कहा है कि यह मामला भारतीय जनता पार्टी का अंदरुनी मसला है और ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा. हां, समय आने पर इस मसले को निश्चित तौर पर सुलझा लिया जाएगा.’’ मजीठिया ने संवाददाताओं […]

जालंधर : अमृतसर से भाजपा सांसद नवजोत सिद्धू प्रकरण के बारे में राज्य सरकार के मंत्री विक्रम मजीठिया ने कहा है कि यह मामला भारतीय जनता पार्टी का अंदरुनी मसला है और ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा. हां, समय आने पर इस मसले को निश्चित तौर पर सुलझा लिया जाएगा.’’

मजीठिया ने संवाददाताओं से बातचीत में आज यहां कहा, ‘‘यह मसला भारतीय जनता पार्टी का अंदरुनी मामला है और इस बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करुंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कुछ बोलूंगा तो हंगामा होगा. इसलिए जब जरुरत पडेगी उस समय सिद्धू मसले को सुलझा लिया जाएगा.’’

संवाददाताओं ने मजीठिया से पूछा था कि भाजपा सांसद के निशाने पर आप थे. जब उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि पंजाब में अकाली भाजपा गठबंधन के सत्ता में होने के बावजूद उन्हें ऐसा लगता है कि वह ‘विपक्ष के सांसद’ हैं. इसके बाद मजीठिया का यह बयान आया है.

इस मौके पर मौजूद भाजपा के प्रदेश महासचिव राकेश राठौड ने कहा, ‘‘पार्टी नेतृत्व इस बात से अवगत है. जल्दी ही पार्टी की एक बैठक बुलायी जाएगी जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. सिद्धू को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें