19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल ने खूद को साबित कर दियाः चांडी

नयी दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि राहुल गांधी ने खुद को साबित कर दिया है. उन्होंने राहुल को सभी शीर्ष पदों के लिए योग्य बताते हुए प्रधानमंत्री के उस बयान की सराहना की जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अगले लोक सभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए […]

नयी दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि राहुल गांधी ने खुद को साबित कर दिया है. उन्होंने राहुल को सभी शीर्ष पदों के लिए योग्य बताते हुए प्रधानमंत्री के उस बयान की सराहना की जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष अगले लोक सभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए ‘उपयुक्त उम्मीदवार’ होंगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सेंट पीटर्सबर्ग से लौटने के दौरान दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर चांडी ने कहा,‘‘राहुल गांधी सभी शीर्ष पदों के लिए योग्य हैं. उन्होंने खुद को साबित कर दिया है.’’ चांडी ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है. किसी को भी उनकी योग्यता और क्षमता के बारे में संदेह नहीं है. लेकिन इस बारे में पार्टी नेतृत्व को फैसला करना है. प्रधानमंत्री ने जो कुछ भी कहा है वह बहुत स्वातगयोग्य है.’’ केरल में सोलर पैनल घोटाले के खुलासे के बाद कांग्रेस नीत यूडीएफ सरकार के संकट में घिरने पर इसके समाधान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और कांग्रेस महासचिव (केरल प्रभारी) मुकुल वासनिक सहित पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं से मिलने को लेकर चांडी राष्ट्रीय राजधानी आए हुए हैं.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने रुसी शहर में जी 20 शिखर सम्मेलन में शरीक होकर विशेष विमान से स्वदेश लौटते समय अपने साथ मौजूद संवाददाताओं से शनिवार को कहा था कि राहुल गांधी के नेतृत्व में काम करने में उन्हें बहुत खुशी होगी. उन्होंने कहा था, ‘‘मैंने हमेशा कहा है कि 2014 के चुनाव के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार होंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें