11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादल ने की मोदी की वाहवाही, बताया देश का महानतम नेता

गांधीनगर : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी को देश का सबसे महान नेता करार दिया.यहां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट, 2013 के उद्घाटन सत्र पर अपने भाषण की शुरुआत में बादल ने कहा, ‘‘मैं देश के किसानों की समस्याओं […]

गांधीनगर : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी को देश का सबसे महान नेता करार दिया.यहां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल एग्रीकल्चर समिट, 2013 के उद्घाटन सत्र पर अपने भाषण की शुरुआत में बादल ने कहा, ‘‘मैं देश के किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अपनी तरह के पहले सम्मेलन का आयोजन करने के लिए देश के महानतम नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं.’’

अकाली दल नेता ने कहा, ‘‘गुजरात ने महात्मा गांधी को जन्म दिया, इस धरती ने हमें सरदार पटेल दिये और अब इसने हमारे देश को ‘सरदार’ मोदी दिये हैं.’’ प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की दावेदारी का समर्थन जताने वाले भाजपा के एकमात्र सहयोगी अकाली दल अध्यक्ष बादल ने घोषणा की कि अगले साल फरवरी में इसी तरह का सम्मेलन पंजाब में आयोजित किया जाएगा.

बादल ने अपने आधे घंटे के भाषण में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कई साल से किसानों और खेती की इस देश में सबसे ज्यादा अनदेखी की जा रही है.’’ बादल के मुताबिक, ‘‘किसानों के विषयों पर फैसले लेने से पहले किसी मुख्यमंत्री से राय नहीं ली जाती. किसानों के उत्पादों के सभी समर्थन मूल्य केंद्र तय करता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब इस देश को अनाज की जरुरत होती है तो सरकार ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देती है. लेकिन जब जरुरत पूरी हो गयी तो उन्होंने किसानों को छोड़ दिया. भूलिए नहीं कि भविष्य में भी आपको किसानों की जरुरत पड़ेगी. तब क्या करेंगे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें