तेलंगाना पर निर्णय वापस लेने का विचार नहीं :कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया कि तेलंगाना पर फैसला वापस लेने के लिए कदम उठाया जा रहा है.कांग्रेस के प्रवक्ता भक्तचरण दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसे किसी फैसले के बारे में मुङो जानकारी नहीं है. अलग राज्य के निर्माण के लिए तौर-तरीकों पर काम चल रहा […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया कि तेलंगाना पर फैसला वापस लेने के लिए कदम उठाया जा रहा है.
कांग्रेस के प्रवक्ता भक्तचरण दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऐसे किसी फैसले के बारे में मुङो जानकारी नहीं है. अलग राज्य के निर्माण के लिए तौर-तरीकों पर काम चल रहा है.’’वह इस बारे में प्रतिक्रिया दे रहे थे कि सीमांध्र के कुछ नेता दावा कर रहे हैं कि पार्टी आलाकमान ने तेलंगाना के बारे में फैसले पर राय बदली है और इस बारे में निर्णय को वापस लेने के लिए योजना बनाई जा रही है.
दास का बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्रीय गृह मंत्रालय तेलंगाना राज्य के निर्माण के लिए एक नोट तैयार कर रहा है जिसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अमेरिका से लौटने के बाद और राजनीतिक सहमति बनने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष पेश किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के निर्देश के बाद मंत्रालय के अधिकारियों ने नये राज्य के गठन के लिए कैबिनेट नोट तैयार किया.